BJP Assembly Members Conference in Rudrapur Highlights Development Under Modi and Yogi मोदी और योगी राज में समाज के सभी वर्गों का हो रहा है विकास-जयप्रकाश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBJP Assembly Members Conference in Rudrapur Highlights Development Under Modi and Yogi

मोदी और योगी राज में समाज के सभी वर्गों का हो रहा है विकास-जयप्रकाश

Deoria News - रुद्रपुर में भाजपा के विधान सभा स्तर के सदस्यों का सम्मेलन हुआ। पूर्व राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी और योगी राज में समाज का चतुर्दिक विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश आज विकसित प्रदेश के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
मोदी और योगी राज में समाज के सभी वर्गों का हो रहा है विकास-जयप्रकाश

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर स्थित आरती मंगलम मैरेज हॉल में बुधवार को भाजपा के विधान सभा स्तरीय सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी और योगी राज में समाज के सभी वर्गों का चतुर्दिक विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज विकसित प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश सबसे आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों का लोहा आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग मान रहे हैं। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है। यहां किसी भी कार्यकर्ता में कोई भेदभाव नहीं होता है। पार्टी का एक आम कार्यकर्ता ही बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाता है। पूर्व जिलाध्यक्ष मारकण्डेय शाही ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया जबकि पूर्व विधायक काली प्रसाद ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में विन्दुवार जानकारी दी।

अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ऊषा पासवान व संचालन मण्डल महामंत्री सुनील निषाद और जितेन्द्र गुप्ता ने किया। सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र, जिलामंत्री रमाशंकर निषाद, सुनील गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, मदन मोहन गुप्त, मण्डल अध्यक्ष ऋषि सिंह, रामसन्तोष शुक्ल, कमलेश सिंह, संगम धर द्विवेदी, रमेश सिंह, अरुण सिंह डबलू, डॉ.राकेश सिंह, कर्मवीर सिंह सोलंकी, छोटे सिंह, सदानन्द सिंह, मनीष गुप्ता, रामसुधारे पासवान, जनार्दन राव, जय बहादुर गौतम आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।