Burglars Steal Valuables and Set Fire to House in Mahuadeeh Deoria पहले की चोरी, फिर कमरे में चोरों ने लगा दी आग, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBurglars Steal Valuables and Set Fire to House in Mahuadeeh Deoria

पहले की चोरी, फिर कमरे में चोरों ने लगा दी आग

Deoria News - महुआडीह (देवरिया) में बुधवार रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी के बाद ध्यान भटकाने के लिए चोरों ने एक कमरे में आग लगा दी। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 11 April 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
पहले की चोरी, फिर कमरे में चोरों ने लगा दी आग

महुआडीह(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। छत के रास्ते घर में घुसकर बुधवार की रात चोरों ने चोरी की। नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोर उठा ले गए। साथ ही घर के एक कमरे में आग लगा दी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। महुआडीह थाना क्षेत्र के टड़वा के रहने वाले रामभजन यादव पुत्र अमला यादव परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गए। बुधवार की रात उनके घर में छत के रास्ते चोर घुस गए। घर में रखे आलमारी से मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाली, पांच हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान भी चोर उठा ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद घर से निकलने के दौरान परिवार के सदस्यों का ध्यान भटकाने के लिए चोरों ने एक कमरे में आग लगा दी।

आनन-फानन में परिवार के लोग कमरे की तरफ भागे और आग को बुझाया। इस बीच चोर मौका पाकर फरार हो गए। सूचना पर गुरुवार की सुबह सीओ संजय कुमार रेड्डी फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे और जांच किए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक मकान में चोरी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।