COVID Ward in Patthardeva Abandoned Health Department Delays Handover हैंड ओवर नहीं हुआ कोविड में बना अतिरिक्त वार्ड, उग आए खर-पतवार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCOVID Ward in Patthardeva Abandoned Health Department Delays Handover

हैंड ओवर नहीं हुआ कोविड में बना अतिरिक्त वार्ड, उग आए खर-पतवार

Deoria News - पथरदेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के दौरान बने अतिरिक्त वार्ड की स्थिति बेहद खराब है। तीन साल बीत जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग को वार्ड हैंड ओवर नहीं किया गया है, जिससे वार्ड का रख-रखाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
हैंड ओवर नहीं हुआ कोविड में बना अतिरिक्त वार्ड, उग आए खर-पतवार

पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोविड के दौरान सीएचसी पर बना अतिरिक्त वार्ड धूल फांक रहा है। आलम यह है कि करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक वार्ड स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं हुआ है। वार्ड के परिसर में उगे खर-पतवार इसकी दुर्दशा बयां कर रहे हैं। कोविड काल में वर्ष 2021 में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पथरदेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब पांच लाख रूपए की लागत से बीस शय्या वाले अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कराया गया। वार्ड के भवन निर्माण में भी मानकों की जमकर अनदेखी की गई। नतीजा यह है कि थोड़ी सी बारिश में ही छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है।

वहीं तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित फर्म ने स्वास्थ्य विभाग को वार्ड हैंड ओवर नहीं किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन ने फर्म के ठेकेदार से कई बार संपंर्क साधा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हैंड ओवर नहीं होने के चलते स्वास्थ्य विभाग वार्ड का न तो रख-रखाव कर पार रहा है और न ही उसका चिकित्सीय सेवा में उपयोग। देखभाल के अभाव में वार्ड के आस-पास खर-पतवार उग आए हैं। भवन की खिड़कियों के अधिकांश शीशे टूट चुके हैं। अभी मुझे कार्यभार ग्रहण किए कुछ ही दिन हुए हैं। मामला संज्ञान में नहीं है। संबंधित केंद्र के प्रभारी से वार्ता करने के बाद वार्ड के हैंड ओवर के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डॉ. अनिल गुप्ता, सीएमओ देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।