Review Meeting on MGNREGA Projects in Pratappur Block सुलतानपुर-प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक में मनरेगा की हुई समीक्षा बैठक, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsReview Meeting on MGNREGA Projects in Pratappur Block

सुलतानपुर-प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक में मनरेगा की हुई समीक्षा बैठक

Sultanpur News - विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। इसमें ग्राम रोजगार सेवकों और विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति की चर्चा की। बीडीओ त्रिवेदी ने 100 कार्य दिवस का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 20 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक में मनरेगा की हुई समीक्षा बैठक

चांदा, संवाददाता। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक खंड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इसमें प्रति परिवार औसत कार्य दिवस की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया।

बीडीओ त्रिवेदी ने बताया कि प्रत्येक परिवार को 100 कार्य दिवस उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राथमिकता पर है और इसके लिए सभी संबंधित कार्मिकों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना होगा। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, उनकी मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के विषय पर भी विमर्श किया गया। मॉडल शॉप केंद्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए वृक्षारोपण कार्यों की भी रणनीति बनाई गई। जिओ-टैगिंग संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें तकनीकी अड़चनों को दूर करने हेतु तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षित करने तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही गई। इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) आशुतोष वर्मा ने मनरेगा के पारदर्शी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि योजनाओं की जमीनी हकीकत की निगरानी नियमित रूप से की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।