करा लें फार्मर रजिस्ट्री, वर्ना सम्मान निधि से होंगे वंचित
Deoria News - देवरिया में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। यदि किसान इस समय तक रजिस्ट्री नहीं कराते हैं, तो उन्हें पीएम सम्मान निधि से वंचित किया जाएगा। जिले में 5.37 लाख...

देवरिया, निज संवाददाता। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने को अप्रैल तक का मौका दिया गया है। नहीं कराने वाले किसान अगली बार पीएम सम्मान निधि से वंचित हो जायेंगे। जिले के 5.37 लाख किसानों का फार्मर रजिस्ट्री होना है, अब तक 2.20 लाख किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। जबकि लेखपालों के यहां 1.34 लाख किसानों का फार्मर रजिस्ट्री लंबित है। जिले के 41 फ़ीसदी किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री हो चुका है। जनपद के 5.37 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इन सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से डिजिटल पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इसके बनने से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, फसल बीमा कराने एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने को विभिन्न गाटा संख्या का अलग-अलग खतौनी नहीं निकलवाना पड़ेगा। किसानों की सुविधा के लिए फार्मर रजिस्ट्री कर किसानों का यूनिक कार्ड बनाया जा रहा है।
इसमें किसानों के सभी जमीन का गाटा संख्या एक जगह कर राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री करने को फार्मर रजिस्ट्री को पंचायत सहायक, बीसी सखी, कृषि सखी, राजस्व व कृषि कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। किसान सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर खुद फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री करने को 31 मार्च तक का समय दिया गया था, लेकिन 5.37 लाख किसानों में अभी तक 2.20 लाख किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है, जबकि 1.34 लाख किसानों का फार्मर रजिस्ट्री करने को लेखपालों के पास लंबित है। अभी तक कुल 41 फीसदी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। फार्मर रजिस्ट्री करने को 30 अप्रैल तक का समय बढ़ा दिया गया है। इस अवधि तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने पर किसान अगली बार मिलने वाले पीएम सम्मान निधि से वंचित हो जायेंगे।
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने कहा, जिले में फार्मर रजिस्ट्री करने में तेजी लायी जा रही है, इसके लिए समय बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है, इस समय तक जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगा वह पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाने से वंचित हो जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।