शिक्षा मित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों, समस्याओं को लेकर

देवरिया, निज संवाददाता। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों, समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा मित्रों की किसी मांग को नहीं मान रही हैं, इससे शिक्षा मित्रों में रोष है। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ओझा व जिला संरक्षक सच्चिदानंद राव के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने बीएसए आफिस पहुंच अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मित्र लंबे समय से स्थायी करने या मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी से वह काफी दुखी हैं।
बढ़ती महंगाई को देखते हुए शिक्षा मित्रों का मानदेय 40 हजार रूपया महीना करना चाहिए। सच्चिदानंद राव ने कहा कि शिक्षा मित्रों जायज मांगों को पूरा होने पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षा मित्रों को शीघ्र बहाल करने की मांग की। इसमें प्रभाकर द्विवेदी, राकेश नाथ त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, अरूण उपाध्याय, मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, उमाशंकर यादव, सूर्य नारायन दुबे, सुनीता देवी, समीमा खातून, मनीषा सिंह, राकेश मिश्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।