Education is Key to Success Regional MLA Addresses School Inauguration सफलता की मूल कुंजी होती है शिक्षा - सभाकुंवर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsEducation is Key to Success Regional MLA Addresses School Inauguration

सफलता की मूल कुंजी होती है शिक्षा - सभाकुंवर

Deoria News - भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
सफलता की मूल कुंजी होती है शिक्षा - सभाकुंवर

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इससे अज्ञानता दूर होती है और ज्ञान का प्रकाश फैलता है। मनुष्य की सफलता के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। सफलता की मूल कुंजी ही शिक्षा है। यह बातें उन्होंने बुधवार को क्षेत्र के जसुई गांव स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।

वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यालय मानव निर्माण की कार्यशाला है। व्यक्ति से राष्ट्र निर्माण, जन से जग का निर्माण होता है। इस अवसर पर अश्विनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार सिंह, शैक्षिक समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह का संबोधन भाजपा नेता डॉ शम्स परवेज, रविंद्र कुशवाहा, उदय नारायण सिंह, अनुपम सिंह राजपूत, मुकेश शाही, शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही आदि किया। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ उपाध्याय एवं दीपिन गुरूंग ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।