विद्युत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Deoria News - विकास खंड लार क्षेत्र के समाजसेवी मोहम्मद तारीक ने विद्युत विभाग को ज्ञापन देकर कई गांवों की विद्युत समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया है। ज्ञापन में टूटे खंभों को बदलने और जर्जर तारों को ठीक करने की...

पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड लार क्षेत्र के एक समाजसेवी पंचायत चोरडीहा निवासी मोहम्मद तारीक ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी लार को ज्ञापन देकर दर्जनों गांव के विद्युत समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है।
ज्ञापन में कहा है कि ग्राम सभा पटना में टूटी खंभों को बदलने और तीन खंभे लगवाना, ग्राम सभा गढ़वा खास में टूटे खंबे को बदलने के साथ-साथ तारों को बदले जाने, ग्राम सभा यूकिना में बल्ली के सहारे नीचे झुके तारों को स्थाई खम्भा लगाकर उन्हें जोड़ने, ग्राम सभा बभनौली पांडेय में जर्जर बल्लियों के स्थान पर खम्भे लगवाए जाएं। उपखण्ड अधिकारी मनीष यादव ने जल्द ही इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।