लेफ्टिनेंट जनरल ने कैडेट विश्वजीत को किया सम्मानित
Deoria News - भाटपाररानी के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट विश्वजीत चौहान को महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह द्वारा सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।...

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपाररानी के एनसीसी सी सर्टिफिकेट के कैडेट विश्वजीत चौहान को उनके तीन साल में एनसीसी के सामाजिक सेवा, सामुदायिक विकास, वार्षिक प्रशिक्षण तथा एनसीसी के परीक्षाओं में अच्छे ग्रेड प्राप्त करने व पूरे देश के कैडेटो के रैंकिंग के आधार पर प्रशंसा पत्र तथा मेडल के लिए चयनित किया है। महानिदेशक ने इसे अपने प्रतिनिधि कमांडिंग ऑफिसर 52 बटालियन एनसीसी देवरिया के कर्नल रोहित नंदन प्रसाद के द्वारा गुरुवार को कैडेट विश्वजीत चौहान को बटालियन हेड क्वार्टर पर प्रशंसा पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।
एनसीसी कैडेट को मिले इस सम्मान से हर्ष व्यक्त करते हुए संस्थान के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा है कि निश्चित रूप से यह मेडल और प्रशंसा पत्र जो महानिदेशक एनसीसी के द्वारा इस प्रतिभाशाली कैडेट को प्रदान किया गया है। वह पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी एनसीसी कैडेट के लिए प्रेरक का काम करेगा तथा उन्हें गर्व की अनुभूति कराएगा।
संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय ,प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा है कि अन्य छात्रों को भी इस तरह के उत्कृष्ट कार्य में प्रतिभा लेकर सफलता की नई इमारत लिखना होगा। एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर राम अवतार वर्मा, प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र , प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर शुक्ला, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही आदि ने कैडेट के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।