7 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
Deoria News - रामपुर कारखाना में पुलिस ने डुमरी-गौतम चक मठिया मार्ग पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा। यह व्यक्ति मठिया खुर्द से डुमरी की ओर कच्ची सड़क पर आ रहा था। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें 7 लीटर...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरी-गौतम चक मठिया मार्ग से पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया। रविवार को दरोगा जय सिंह यादव सिपाहियों के साथ डुमरी चौराहे पर मौजूद थे। मुखबिर ने पुलिस कर्मियों को एक जरिकेन में कच्ची शराब लेकर मठिया खुर्द से डुमरी की तरफ कच्ची सड़क पकड़कर आने की जानकारी दी। पुलिस कर्मी गौतम चक मठिया जाने वाले रास्ते के मोड़ पर पहुंचे तो एक व्यक्ति हाथ में एक प्लास्टिक की जरिकेन लिये हुए आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस वालों को देखकर वह व्यक्ति दुसरी तरफ जाने लगा। शक होने पर रुकने के लिए कहते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तथा जरिकेन के बारे में पूछने पर बताया शराब है। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बनु उरांव पुत्र बिरसुचरन उरांव निवासी लूटो अम्बा टोली थाना गुमला जनपद झारखण्ड बताया। उसके पास से 7 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। सोमवार को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत उसका चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।