जिला पंचायत सदस्य के पति की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी चुनौती
Deoria News - देवरिया में दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उच्च न्यायालय से राहत न मिलने के बाद, पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है और गैर जमानती...

देवरिया, निज संवाददाता। दुष्कर्म का आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति को उच्च न्यायालय से राहत न मिलने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। 25 हजार रुपये इनाम व न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस अब 82 की कार्रवाई की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। जल्द ही न्यायालय में इसके लिए अर्जी देगी। पुलिस अधिकारी जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उपचार कराने के बहाने 6 मार्च को उसी के गांव का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य का पति व रिश्ते में चचेरे भाई मनोज कुमार कन्नौजिया देवरिया ले गया। आरोप है कि उसी दौरान नशीली दवा खिलाकर देवरिया स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में 26 मार्च को सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। इसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी है, जबकि एसपी की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
उच्च न्यायालय से राहत पाने के लिए रिट आरोपी की तरफ से दाखिल किया गया था, मंगलवार को सुनवाई उच्च न्यायालय में हुई, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। अब पुलिस की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। गुरुवार को पुलिस ने उसके गांव के साथ ही सलेमपुर उपनगर में भी दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। उसका मोबाइल भी बंद चल रहा है। जिसके चलते पुलिस को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। लेकिन अभी वह हाथ नहीं लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।