Promotion Controversy Sweeper Elevated to Driver Position Ignoring Senior Staff स्वीपर की सीधे वाहन चालक पद पर कर दी पदोन्नति , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPromotion Controversy Sweeper Elevated to Driver Position Ignoring Senior Staff

स्वीपर की सीधे वाहन चालक पद पर कर दी पदोन्नति

Deoria News - देवरिया में विकास भवन में एक स्वीपर को सीधे वाहन चालक पद पर पदोन्नति दी गई है, जबकि वरिष्ठ और उच्च शिक्षित कर्मचारियों को दरकिनार किया गया है। अजीत कुमार पाण्डेय ने डीएम से शिकायत की है कि नियमों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 March 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
स्वीपर की सीधे वाहन चालक पद पर कर दी पदोन्नति

देवरिया, निज संवाददाता। विकास भवन में एक स्वीपर कम चौकीदार का सीधे चालक पद पर पदोन्नति कर दिया गया है। वरिष्ठों, उच्च शिक्षित और अनुभवी को दरकिनार पदोन्नति किया गया है। इसमें विभिन्न स्तर पर नियमों, शासनादेशों की अनदेखी की गयी है। स्वीपर का पहले पत्रवाहक पर पदोन्नति होना चाहिए था। पदोन्नति में मनमानी की एक व्यक्ति ने डीएम से शिकायत कर जांच कराने और दोषी अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। शहर के राघवनगर निवासी अजीत कुमार पाण्डेय ने पदोन्नति में मनमानी की शिकायत जिलाधिकारी से किया है। उनका आरोप है कि विकास भवन में रामसेवक स्वीपर कम चौकीदार पद पर तैनात थे। फरवरी महीने में नियमों की अनदेखी कर उनका सीधे वाहन चालक पद पर पदोन्नति कर दिया गया। जबकि स्वीपर कम चौकीदार का पहले चतुर्थ श्रेणी पत्रवाहक पद पर पदोन्नति किया जाना चाहिए। इसके बाद वाहन चालक पद पर पदोन्नति होती है। लेकिन वरिष्ठ, उच्च शिक्षित पत्रवाहकों को दर किनार कर अधिकारी ने नियम विरूद्ध तरीके से पदोन्नति कर दिया। इससे अन्य पत्रवाहक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। रामसेवक की ज्येष्ठता सूची वर्ष-2023 में क्रमांक-26 पर है और उनकी योग्यता कक्षा 8 पास है। जबकि कमांक-13 पर पिछड़ी जाति के पत्रवाहक सुबाष चन्द्र कक्षा इण्टर पास, क्रमांक-18 पर पत्रवाहक धनंजय प्रसाद अनुसूचित जाति के इण्टर पास, क्रमांक-19 पर पत्रवाहक संजय प्रसाद अनुसूचित जाति बीए, क्रमांक-20 पर इद्रजीत कुमार स्वीपर कम चौकीदार बीए, क्रमांश-21 पर पत्रवाहक उमेश प्रसाद एमए, सुरेश प्रसाद बीए तथा पत्रवाहक अवधेश कुमार पाण्डेय बीए सामान्य जाति के हैं। लेकिन उक्त उच्च शिक्षित, वरिष्ठ व अनुभवती को दरकिनार कर मनमाने तरीके से स्वीपर कम चौकीदार का सीधे वाहन चालक पद पर पदोन्नति कर दिया गया है। कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से पदोन्नति नहीं चाहते है भी लिखवा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।