हल्दी के रस्म में गए थे दो परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर
Deoria News - रामपुर कारखाना में हल्दी की रस्म निभाने गए दो परिवारों के घरों में चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने 55 हजार नकद और 52 ग्राम सोने के जेवर सहित कुल 8.80 लाख रुपए के सामान चुराए। इसके अलावा एक बाइक भी...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टीदार के वहां हल्दी की रस्म निभाने दो परिवारों के लोग अपने मकान में ताला बंद कर चले गए। सुनसान पड़े दोनों घर को चोरों ने खंगाल डाला। चोर नगदी और जेवरात समेत 8.80 लाख रुपए के सामान चुरा ले गए। चोर एक व्यक्ति के बरामदे में खड़ी बाइक भी चुरा ले गए जिसे तेल खत्म होने पर घर से 4 किलोमीटर दूर खेत में छोड़कर फरार हो गए।
बुधवार की रात रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा ईश्वरी प्रसाद गांव निवासी अजमेरी खातून के पट्टीदारी में हल्दी की रस्म अदायगी थी। उनका मकान गांव के चौराहे पर बना है। वह परिवार के सभी लोगों के साथ हल्दी की रस्म निभाने गांव में चली गई। आधी रात को चोर मुख्य फाटक का ताला तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने मकान के तीनों कमरों को खंगाल डाला। इस दौरान घर में रखी 55 हजार नकदी, करीब 52 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए। अजमेरी के घर के बगल में फरीदा के घर का भी फाटक तोड़ कर चोरों ने ₹20 हजार नगद और करीब₹50 हजार का जेवर चुरा लिया। चोर अजमेरी के मकान के बरामदे में खड़ी बाइक भी चुरा ले गए। बाइक में तेल खत्म हो जाने पर मदिरा पाली बुलाकी के पास सरेह में बाइक फेंक कर फरार हो गए। सुबह हल्दी की रस्म निभाने के बाद दोनों परिवार के लोग मकान पर पहुंचे। फाटक का ताला टूटा देख अजमेरी और फरीदा के घर के लोग सकते में आ गए। दोनों लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा ने घटनास्थल का जायजा लिया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। हल्का दरोगा और सिपाही को मौके पर भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।