दो दिवसीय दिव्यांगजनों का चिन्हांकन शिविर आज से
Deoria News - देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि दिव्यांगजन लाभार्थियों

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि दिव्यांगजन लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु 22 व 23 मार्च को सुबह 10 से सायं 6 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एलिम्को व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे इस शिविर में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट छड़ी, श्रवण यंत्र (कान की मशीन) आदि सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों की सूची एलिम्को, कानपुर को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर उपकरण जनपद को उपलब्ध कराए जाएंगे और बाद में ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इनका वितरण होगा। शिविर स्थल पर आधार प्रमाणीकरण और एनपीसीआई पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे पात्र दिव्यांगजन आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सकें। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से बैंक खाता खोलने की सुविधा दी जाएगी। जिन दिव्यांगजनों के पास प्रमाण पत्र नहीं है, उनके लिए मौके पर ही मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।