शिविर में 789 दिव्यांगजन निःशुल्क उपकरण को चिन्हित
Deoria News - देवरिया में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांगजन लाभार्थियों के चिन्हांकन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 789 दिव्यांगजनों का चिन्हाकन किया गया, जिसमें विभिन्न उपकरणों के...
देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांगजन लाभार्थियों के चिन्हांकन विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और पंजीकरण कराया। शिविर के पहले दिन एलिम्को द्वारा 789 दिव्यांगजनों का चिन्हाकन विभिन्न उपकरणों के लिए गया। जिसका मूल्य एक करोड़ चालीस लाख रुपये है। यह सभी उपकरण एलिम्को द्वारा निःशुल्क वितरण ब्लॉकवार जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरण किया जायेगा। 312 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाया तथा 500 दिव्यांगजनों को ग्राम प्रधान द्वारा आय प्रमाणपत्र जारी किया गया। डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर दिव्यांगजनों का मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट छड़ी, श्रवण यंत्र सहित विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिविर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इसमें आधार प्रमाणीकरण, एनपीसीआई पंजीकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था और बैंक खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। दिव्यांगजनों ने कहा कि यह शिविर न केवल आवश्यक सहायक उपकरण प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि उनके जीवन को अधिक सुगम बनाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन इस लाभ से वंचित न रहे। चिन्हांकित लाभार्थियों की सूची एलिम्को कानपुर को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर उपकरण जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे और ब्लॉक स्तर पर वितरण किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।