Woman Attempts Self-Immolation After Court Dismisses Land Case in Rudrapur Police Intervene महिला के शांतिभंग मे चालान से बढ़ गई अधिकारियों की मुश्किल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWoman Attempts Self-Immolation After Court Dismisses Land Case in Rudrapur Police Intervene

महिला के शांतिभंग मे चालान से बढ़ गई अधिकारियों की मुश्किल

Deoria News - रुद्रपुर में एक महिला ने न्यायालय द्वारा उसकी भूमि संबंधी याचिका खारिज होने के बाद आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने महिला और दूसरे पक्ष के खिलाफ शांतिभंग का चालान किया। महिला ने न्याय मिलने पर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 April 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
महिला के शांतिभंग मे चालान से बढ़ गई अधिकारियों की मुश्किल

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर तहसील में तहसीलदार न्यायालय से कायमी खारिज होने पर शनिवार को आत्मदाह करने का प्रयास करने वाली महिला का रविवार को सुरौली थाने की पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम न्यायालय में पेश हुई महिला ने न्याय मिलने पर ही जमानत कराने की बात कहने लगी। जिसके बाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। देर शाम तक एसडीएम व अन्य अधिकारी इसको लेकर माथापच्ची करते रहे। काफी मान मनौव्वल के बाद देर शाम महिला जमानत कराने के लिए तैयार हुई। पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी एक महिला का चालान किया था। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल ठकुरही की रहने वाली सरिता मिश्रा पत्नी रामबालक मिश्र का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उनसे दो कट्ठा जमीन खरीदने के लिए तय किया। 11 लाख रुपये में 2023 में भूमि बेचने की बात हुई और उसने 10 लाख रुपये खाते में दिया। साथ ही दो कट्ठा जमीन बैनामा कराने की बात कही। दो कट्ठा जमीन की जगह धोखे से 17 कट्ठा उसने बैनामा करा दिया। इस मामले में उन्होंने तहसील न्यायालय में कायमी दी थी, जिसे शनिवार को न्यायालय ने खारिज कर दिया। इसके बाद उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद सरिता मिश्रा को उनके पति रामबालक मिश्र के सुपुर्द कर दिया गया। रविवार को सरिता मिश्रा सुरौली थाने पर पहुंच गईं। यहां पुलिस ने सरिता मिश्रा और दूसरे पक्ष की अमृता चौहान पत्नी रिपुसूदन चौहान निवासी परसाजंगल का शांतिभंग में चालान कर दिया।

प्रशासन की परेशानी उस समय बढ़ गई, जब सरिता मिश्रा ने जमानत लेने से इन्कार कर दिया। एसडीएम व अन्य अधिकारी महिला को समझाने में जुट गए। लेकिन महिला न्याया मिलने पर ही जमानत लेने की बात कहने लगी। एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि महिला से बातचीत की जा रही है। कुछ लोगों को जमानत के लिए बुलाया गया है। काफी देर बाद अधिवक्ता बृज बिहारी पाण्डेय के समझाने और एसडीएम के द्वारा विरोधी पर केस दर्ज कराने के आश्वासन के बाद महिला जमानत लेने को तैयार हुई। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान नायब तहसीलदार अनिल तिवारी और शिवेंद्र कुमार कौण्डिल्य भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।