Devi Maa gave order and killed Saurabh Muskaan used to tell herself as Parvati and Sahil as Shiv देवी मां ने आदेश दिया और सौरभ का वध कर दिया, मुस्कान खुद को पार्वती और साहिल को बताती थी शिव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Devi Maa gave order and killed Saurabh Muskaan used to tell herself as Parvati and Sahil as Shiv

देवी मां ने आदेश दिया और सौरभ का वध कर दिया, मुस्कान खुद को पार्वती और साहिल को बताती थी शिव

  • मेरठ के ब्रह्मपुरी में प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस तरीके से हत्या करने वाली मुस्कान बड़ी शातिर है। दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देकर प्रेमी को झांसे में लिया और कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, प्रमुख संवाददाताWed, 19 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
देवी मां ने आदेश दिया और सौरभ का वध कर दिया, मुस्कान खुद को पार्वती और साहिल को बताती थी शिव

मेरठ के ब्रह्मपुरी में प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस तरीके से हत्या करने वाली मुस्कान बड़ी शातिर है। दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देकर प्रेमी को झांसे में लिया और कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति सौरभ का कत्ल कर डाला। पोस्टमार्टम के बाद सौरभ की लाश घर पहुंची, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। दूसरी ओर, कचहरी में वकीलों ने आरोपियों की पिटाई कर दी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि सौरभ शराब पीने का आदी था और मुस्कान का पति से विवाद था। दूसरी ओर, मुस्कान का वर्ष 2019 से अपने एक पुराने साथी साहिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की। साहिल चूंकि दैवीय शक्ति में विश्वास करता था, इसलिए मुस्कान ने इस बात का फायदा लिया। मुस्कान लगातार साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और परालौकिक शक्तियों का आभास होता है। मुस्कान साहिल को भगवान शिव की तरह और अपने आप को पार्वती बताती थी।

ये भी पढ़ें:होली पर आओगी क्या... चकमा दे रही थी मुस्कान, पति सौरभ के नंबर से देती थी जवाब

मुस्कान ने ही साहिल को कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। 3/4 मार्च की रात को सौरभ को खाने में मुस्कान ने बेहोशी की दवा दी। देर रात करीब एक बजे साहिल को घर बुलाया। बेहोश सौरभ के सीने में मुस्कान और साहिल दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू घोंप दिया और पांच बार वार किए। इसके बाद सिर और दोनों हाथ काटकर एक बैग में अलग बंद किए, जबकि लाश को पॉलीथिन में लपेटकर बैड में बंद कर दिया। इसके बाद चार मार्च को दिन में सीमेंट व ड्रम खरीदकर लाए और लाश को ठिकाने लगाया। इसके बाद पांच मार्च की सुबह दोनों हिमाचल फरार हो गए थे। 17 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसके बाद मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी की गई है।