रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 12 से वंदे भारत समेत 50 ट्रेन निरस्त
- रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 12 अप्रैल से गोरखपुर रूट की वंदे भारत समेत 50 ट्रेन निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 10 ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन तक ही आएंगी और जाएंगी। डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य 12 अप्रैल से कराया जाएगा। इससे वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। इसके तहत 10 ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन तक ही आएंगी व जाएंगी। इससे रेलवे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा 27 अप्रैल से तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके तहत 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस, 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर,15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल, 15048/47 गोरखपुर-कोलकाता, 15211/12 दरभंगा-अमृतसर, 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं., 22531/32 छपरा-मथुरा जंक्शन, 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस, 19410 गोरखपुर साबरमती, 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी, 12571/72 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर, 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अप्रैल से अलग-अलग तारीखों में दो मई तक निरस्त रहेंगी। इसी क्रम में 12587/88 जम्मूतवी-गोरखपुर, 22424/23 गोरखपुर-अमृतसर, 15023/24 यशवन्तपुर-गोरखपुर, 15029/30 पुणे-गोरखपुर, 15017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 12511/12 तिरूवन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर, 22533/34 यशवन्तपुर गोरखपुर, 15705/06 दिल्ली कटिहार, 15045/15046 ओखा-गोरखपुर, 15057/58 आनन्द विहार टर्मिनस गोरखपुर सहित 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनों का गोमतीनगर तक आवागमन होगा
गाड़ी संख्या 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल, 15009 गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस, 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोमतीनगर तक आएंगी व वापसी में यहीं से रवाना होगी। इसी क्रम में 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह नकहा जंगल से चलेगी।
लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस 14 तक रायबरेली से चलेगी
चारबाग रेलवे स्टेशन पर कॉनकोर्स निर्माण के चलते ट्रैफिक ब्लॉक दिया गया है। इससे बनारस से 14 अप्रैल तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन की जगह रायबरेली में यात्रा समाप्त करेगी। वापसी में लखनऊ से 14 अप्रैल तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस चारबाग के स्थान पर रायबरेली से चलाई जाएगी।
वाराणसी इंटरसिटी 20 ट्रेनों का संचालन होगा बाधित
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा रेलखंड पर डबलिंग कार्य किया जाएगा। इससे 20 से 26 मार्च तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14201 जौनपुर रायबरेली एक्सप्रेस, 14202 रायबरेली जौनपुर एक्सप्रेस, 55141 बनारस मां बेल्हा देवी धाम पैसेंजर, 55142 मां बेल्हा देवी धाम बनारस पैसेंजर इस दौरान निरस्त रहेंगी। वहीं 24203/04 वाराणसी लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट, 13005/06 हावडा अमृतसर मेल, 12355/56 जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 12875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस को बदले हुए रूट लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी रूट से चलाया जाएगा। 15119/20 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस को रायबरेली, ऊंचाहार, फाफामऊ, जघई के रास्ते, 22683 यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस व 54254 लखनऊ प्रयागराज संगम पैसेंजर को लखनऊ, रायबरेली, ऊंचाहार, फाफामऊ, प्रयागराज संगम मार्ग से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम ने बताया कि 22130 अयोध्या छावनी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 मार्च को एक घंटे की देरी से चलेगी। 20413 वाराणसी इंदौर महाकाल एक्सप्रेस 20 मार्च को रास्ते में आधा घंटा, 15108 लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस 26 को रास्ते में 45 मिनट, 15127 बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सपेस 26 को रास्ते में पौन घंटे रोककर चलाई जाएगी।