यूपी में फिर एनकाउंटर: 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गोली लगी; 3 गिरफ्तार
- पुलिस के मुताबिक कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों या गौकशों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।

यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। शनिवार को तड़के कुशीनगर में कुछ पशु तस्करों से पुलिस की उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब वे एक पिकअप से प्रतिबंधित पशुओं को वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी पशु तस्कर घायल हो गया। इसके दो साथी सुरक्षित पकड़े गए हैं। घायल पशु तस्कर पर जिले से गोरखपुर तक के थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज। पुलिस ने पांच प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया है।
पुलिस के मुताबिक कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों या गौकशों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसके बाद थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट, एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर किया गया।
सेल्फ डिफेंस में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया। उसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरिया सबुनहा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। उसके दो अन्य साथी पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार और कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।
ये हुआ बरामद
तस्करों के कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस और 3 खोखा कारतूस, लकड़ी का ठीहा, बांका, रस्सी, एक हजार रुपए नकद तथा पिक अप में क्रूरता पूर्वक लदे पांच प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए है। घायल तस्कर को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
एनकाउंटर में घायल अपराधी खुर्शीद के खिलाफ अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह गोरखपुर में भी 3 मुकदमों में वांछित चल रहा था। वह कुशीनगर के थाना कोतवाली पडरौना पर पंजीकृत मुकदमे में भी वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की ओर से 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जिलों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रूरतापूर्वक लाद कर वध के लिए बिहार ले जाते हैं। यह गिरोह गौकशी के जरिए धन कमाता है।