एथलेटिक राष्ट्रीय चैंपियन अनुज को डिप्टी कलेक्टर ने किया सम्मानित
Etah News - एटा, हिन्दुस्तान संवाद। कलक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियन स्वर्ण पदक विजेता अनुज यादव क

कलक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियन स्वर्ण पदक विजेता अनुज यादव को एसडीएम न्यायिक राज कुमार मौर्य ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जीटी रोड पर स्टेडियम के सामने निवासी आर्यावर्त बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक अनुज यादव ने 2018 से अब तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 60 एवं 65 आयुवर्ग में प्रादेशिक राष्ट्रीय स्तर पर कुल 23 पदक प्राप्त किए हैं, जिनमें 12 स्वर्ण, 5 रजत पदक एवं 6 कास्य पदक हासिल किए हैं। इतने पदक हासिल करने पर एसडीएम ने उनके साहस की प्रशंसा की। अपेक्षा की है कि आगे भी इसी तरह खेलते रहकर एटा का नाम रोशन करेंगें।
ऐसे उम्रदराज लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगें। इस अवसर पर उप जिला क्रीडा अधिकारी पूजा भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।