सदर विधानसभा में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन में बताई योजना
Etah News - एटा कोआपरेटिव बैंक में भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने सदस्यों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।...

कचहरी रोड स्थित एटा कोआपरेटिव बैंक में भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, फिरोजाबाद पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने सक्रिय सदस्यों को मार्गदर्शन दिया। सम्मेलन में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने सक्रिय सदस्यों से केन्द्र, प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। जिससे सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। गरीब, पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित होने का लाभ पार्टी को ही मिलेगा। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर योजनाओं के प्रचार-प्रसाद में जुट जाये। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, अर्बन कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, विधानसभा सयोजक प्रदीप गुप्ता भामाशाह, जिला महामंत्री सुशील गुप्ता, जितेन्द्र दिवाकर सहित पार्टी के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। सफल कार्यक्रम के लिय सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।