हाइवे पर चौथामील के पास कार अनियंत्रित होकर पलटी, महिला की मौत
Etah News - मंगलवार रात को चौथामील के पास हाइवे पर कार पलटने से एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा...

मंगलवार रात को चौथामील के पास हाइवे पर कार पलटने से कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घायलों की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिवारीजन घायलों को ग्वालियर ले गए है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ है। जालौन थाना रमपुरा के गांव राठौरपुरा निवासी सर्वेश कुरूक्षेत्र हरियाणा में परिवार के साथ रहते हैं। वहां पर गोलगप्पे, कचौड़ी बेचने का काम करते हैं। नवरात्रि पर गांव में देवी जागरण होना था। इसमें शामिल होने के लिए परिवार के साथ कुछ दिन पहले कुरूक्षेत्र से गांव आए थे। देवी जागरण में शामिल होने के बाद मंगलवार को कार से कुरूक्षेत्र जा रहे थे। बुधवार की देररात थाना पिलुआ के गांव चौथामील के पास हाइवे पर पहुंचे थे कि वहीं पर कार पलट गया। बताया जा रहा कि नींद की झपकी लेने से कार पलटी है। चीख की आवाज सुनकर एकत्रित लोगों ने एबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सक ने मीना (40) पत्नी मुकेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों ने अपने नाम शकुंतला, सुहानी, सुनील, भानू, संध्या, शिवानी बताया है। हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। जानकारी पर पहुंचे घरवालें घायल बच्चों को ग्वालियर ले गए है। कार को मुकेश चला रहे थे। घरवालों का कहना है कि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।