Construction of Railway Over Bridges to Begin on Eta-Barhan Line 210 Crore Budget Allocated निधौली रोड समेत 06 क्रासिंगों पर बनेंगे ओवर ब्रिज, मई में शुरू होगा निर्माण कार्य , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsConstruction of Railway Over Bridges to Begin on Eta-Barhan Line 210 Crore Budget Allocated

निधौली रोड समेत 06 क्रासिंगों पर बनेंगे ओवर ब्रिज, मई में शुरू होगा निर्माण कार्य

Etah News - एटा-बरहन रेल लाइन पर अगले माह से छह रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने इन सभी ओवर ब्रिज के लिए 210 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यदायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 16 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
निधौली रोड समेत 06 क्रासिंगों पर बनेंगे ओवर ब्रिज, मई में शुरू होगा निर्माण कार्य

एटा-बरहन रेल लाइन पर जिले की सीमा में पड़ने वाली आधा दर्जन रेलवे क्रासिंगों पर अगले माह से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इन सभी ओवर ब्रिजों के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड से बजट मिलने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अब कार्यदायी एजेंसियों को सिर्फ संबंधित स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू करना है। इसे वह अगले माह यानी मई से शुरू कर देंगे। जिले की सीमा में पड़ने वाली सभी मुख्य रेलवे क्रासिंगों पर ओवर ब्रिज बनने से यातायात निर्बाध होगा और रेल दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के तहत एटा-बरहन रेल लाइन पर पड़ने वाली कुल 06 समपार फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने 210 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया है। साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर निर्माण मंडल के उप मुख्य अभियंता ने सभी 06 ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। आपको बता दें कि एटा-बरहन रेलवे लाइन पर चिन्हित सभी लेवल रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण को लेकर सर्वे का काम पिछले साल ही पूरा हो गया था। इसके साथ ही ग्राउंड वर्क भी पूरा हो चुका है।

एक से डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगे ओवर ब्रिज

बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एटा-बरहन रेलवे लाइन पर पड़ने वाली छह मुख्य लेवल क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण मई माह से शुरू हो जाएगा। इसके चलते रेलवे बोर्ड ने सभी ओवर ब्रिज के लिए कुल 210 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया है। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। संबंधित कार्यदायी संस्था अगले माह यानि मई से सभी चिन्हित स्थानों पर काम शुरू कर देगी। सभी ओवर ब्रिज का निर्माण एक से डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।

इन स्थानों पर बनेंगे रोड ओवर ब्रिज

एटा-बरहन रेलवे लाइन पर शाह नगर टिमरुआ-जलेसर सिटी स्टेशन के बीच गेट संख्या 22 पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह जलेसर सिटी-कुसवा हाल्ट स्टेशन के बीच गेट संख्या 24 व 25 पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। अवागढ़-वसुंधरा के बीच पड़ने वाले गेट संख्या 48 पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जवाहरपुर कमसान हाल्ट व एटा रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले गेट संख्या 68 यानि निधौली रोड रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। सभी ओवर ब्रिज की लंबाई करीब 300 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर होगी।

निधौली रोड रेलवे क्रॉसिंग से रोजाना गुजरते हैं इतने वाहन

रेलवे द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार एटा-निधौली कला मार्ग पर रोजाना 20 से 22 हजार वाहन चलते हैं। इन सभी वाहनों को मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग से गुजरना पड़ता है। ट्रेनों के आवागमन के दौरान रेलवे फाटक बंद होने से यातायात बाधित होता है। जिससे वाहनों के साथ रेलवे फाटक पर कई दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। ओवर ब्रिज बनने के बाद यातायात सुचारू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।