किसी और के खाते में पहुंचे 32 हजार, कराए वापस
Etah News - श्यामबाबू ने गलत मोबाइल नंबर से पैसे भेजने पर किसी और के खाते में 32,450 रुपये पहुंचा दिए। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पैसे वापस कराए। पीड़ित ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की और आम जनता...

गलत मोबाइल नंबर पड़ने से किसी और के खाते में रूपये पहुंच गए थे। मामले में शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने रूपये वापस कराए हैं। रूपये मिलने के बाद पीडित ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की।
पीड़ित श्यामबाबू पुत्र मुनेश कुमार निवासी नगला खार थाना मिरहची ने शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले मोबाइल नंबर के माध्यम से किसी के खाते में रूपये भेज रहे थे। एक एप के माध्यम से रूपये भेजते समय मोबाइल नंबर की एक डिजिट गलत हो गई और किसी और के खाते में 32 हजार 450 रुपये पहुंच गए। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में साइबर थाना प्रभारी आदेश कुमार, टीम राजाराम चौधरी, राजेश कुमार ने कार्रवाई शुरू की। खाता धारक से संपर्क किया और बैंक से सभी औपचारिकता पूर्ण करते हुऐ शिकायतकर्ता के 32450 रुपये की वापस कराए है। साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि किसी भी अंजान कॉल को उठाने से बचे। किसी को भी बैंक संबंधी जानकारी न दे। सतर्कता से ही साइबर अपराध को रोका जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।