पीएम किसान योजना में लाभ के लिए किसानों को बनवानी होगी फार्मर आईडी
Etah News - किसानों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी बनवानी होगी। एसडीएम विपिन कुमार और तहसीलदार नीरज कुमार ने गांव कूल्हापुर में कैंप लगाकर किसानों को जानकारी दी। इसके साथ ही, बिजली...

सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर आईडी बनवानी होगी। किसान फार्मर आईडी बनवाएं, जिससे पात्र किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से मिल सके। गुरूवार को एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार ने गांव कूल्हापुर में फार्मर आईडी के लिए कैंप लगवाया। किसानों को एकत्रित कर फार्मर आईडी के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होने किसानों से कहा जल्द ही आईडी बनवाने को कहा है, जिससे सरकारी लाभ मिल सके। आईडी होने से बैंकों में लोन के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ई क्रय प्रणाली के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया।
फसल बर्बाद होने पर किसान को सौंपा 30 हजार का चेक
बिजली गिरने से किसान की फसल जल गई थी। एसडीएम ने पीड़ित किसान को दिया 30 हजार का चेक दिया।
बता दें कि अलीगंज तहसील के गांव खेतुपूरा में तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जयपाल पुत्र जगन्नाथ की गेंहू की फसल जल गई थी। बिजली गिरने से करीब छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। एसडीएम विपिन कुमार मोरल, तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था और पीड़ित किसान को मुआवजा दिलवाने का आश्वाशन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।