140 करोड लोगों की आवाज है संसद-हरनाथ सिंह
Etah News - पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने न्यायपालिका के कोलेजियम सिस्टम को लोकतंत्र में राजतंत्र का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिकाओं को हाईकोर्ट भेजने को कहा, जबकि...

पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एक्स पर लिखा है कि न्यायपालिका में कोलेजियम सिस्टम लोकतंत्र में विद्यमान राजतंत्र का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू पक्ष वक्फ बोर्ड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट जाओ, सीधे यहां क्यों आ गए। हिंदू पक्ष की 140 याचिकाएं अलग-अलग हाईकोर्ट में घूम रही हैं, धूल चाट रही हैं। जब नए वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया तो हाईकोर्ट जाने का आदेश नहीं दिया बल्कि खुद ही सुनवाई कर करने लगे। वक्फ कानून के समर्थन में छत्तीसगढ़, उत्तराखंड,हरियाणा, असम, राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं डाली। परंतु उन्हें किसी को भी सूचीबद्ध नहीं किया।
संसद देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज का केंद्र बिंदु है। सत्तापक्ष जन आकांक्षाओं के विरोध में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने 99वें संविधान संशोधन को असंवैधानिक घोषित कर दिया। भारत के संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है और न्यायिक स्वतंत्रता को कमज़ोर करता है। सरकारें जनता से चुन कर आती हैं, उनकी जवाबदेही जनता के प्रति होती है यदि वह जन विरोधी कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।