गर्मी-हीटवेव से बचाव के नहीं इंतजाम, मेडिकल कालेज में लग रही मरीजों की लंबी लाइन
Etah News - गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण मेडिकल कॉलेज में हीटवेव से बचाव के उपायों की कमी है। मरीजों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, जहां छाया और ठंडे पेयजल की व्यवस्था नहीं है। डॉक्टरों के लिए एसी...

दिनों दिन पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है, जिससे हीटवेव की संभावना बढ़ती जा रही है। शासन ने हीटवेव से बचाव को गाइडलाइन जारी कर दी है, फिर भी मेडिकल कालेज में गर्मी, हीटवेव से बचाव के इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। मेडिकल कालेज में प्रतिदिन दो से ढाई हजार मरीज लाइन में लगकर उपचार लेने को विवश हैं, जिनके के लिए ओआरएस कॉर्नर, छायादार स्थान का अभाव है। मेडिकल कालेज की डाकबगलिया स्थित नई बिल्डिंग में सुबह से दोपहर तक मरीजों की लंबी-लंबी लाइन रोगी पर्चा, दवा वितरण कक्ष पर लगी रहती है। जहां गर्मी से मरीजों, तीमारदारों को बचाने के लिए कोई इंतजाम अभी तक नहीं हो सके हैं। गर्मी से परेशान लोग एक से आधा घंटे तक लंबी-लंबी लाइन में लाइन में लगने को विवश हो रहे हैं। रोगी पर्चा बनवाने वाले स्थान पर लोगों को गर्मी से बचाव के कोई इंतजाम नहीं है। पूर्व में लगाए गए कूलर फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रहे है। ऐसा ही हाल ओपीडी पर लाइन में लगने वाले मरीजों का है। जहां गर्मी से बचाव के लिए पंखा, कूलर की कोई व्यवस्था नहीं है। मेडिकल कालेज में पीने के लिए लगे वॉटर कूलर भी बड़ी तादात में पहुंच रहे मरीजों की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं। शासन ने गर्मी, हीटवेव से बनाने के लिए ओआरएस कार्नर, प्रभावितों के लिए डार्करूम बनाये जाने के निर्देश दिए। जहां पर हीटवेव से प्रभावित मरीजों को रखकर उपचार दिया जा सके। मेडिकल कालेज में आलम यह है कि ड्यूटी करने वाले चिकित्सक, स्टाफ स्वयं पीने के लिए पानी बोतल में लेकर आता है। एक से छह मंजिल तक ड्यूटी करने वाले स्टाफ पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ओपीडी में चिकित्सकों के लिए एसी, मरीजों को पंखा तक नहीं
मेडिकल कालेज ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखने वाले चिकित्सकों के लिए एसी की व्यवस्था है। ओपीडी के गेट पर लाइन में खड़े मरीजों के लिए पंखे तक की व्यवस्था नहीं है। लाइन में लगे मरीज गर्मी के कारण पसीने से तर-बतर नजर आते हैं। परेशान मरीज जल्द से जल्द चिकित्सकों को दिखाकर उपचार लेने के लिए काफी समय तक लाइन में खड़े रहते हैं।
जमीन, खुले में बैठकर जांच रिपोर्ट आने का करते इंतजार
मेडिकल कालेज में मरीज जांच को सैंपल देने के बाद दोपहर तक रिपोर्ट आने का इंतजार करते हैं, जिसके लिए वह अंदर-बाहर गैलरी में बैठकर इंतजार करते है। दोपहर तक जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीज ओपीडी में पहुंचते है। मरीज लेने के लिए मरीज सुबह नौ से दो बजे तक गर्मी में परेशान देखे जा सकते हैं।
हीटवेव से बचाव के लिए इमरजेंसी में तैयारी कर दी है। नई बिल्डिंग कूलर और एसी लगाए जाने हैं। मरीजों को संचारी रोगों से बचाव को उपकरण लगाए जा रहे है। थर्मामीटर, ओआरएस कॉर्नर जल्द से जल्द बनाये जायेंगे।-डा. एस चंद्रा, सीएमएस, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।