यूपीएससी-2024 में केतन शुक्ला ने हासिल की 75वीं रैंक
Etah News - डीएवी इंटर कालेज के शिक्षक रामगोपाल शुक्ला के पुत्र केतन शुक्ला ने यूपीएससी-2024 परीक्षा में 75वीं रैंक हासिल कर आईएएस बन गए हैं। वह वर्तमान में आईपीएस हैं और रुड़की से हैं। उनके आईएएस बनने पर एटा में...
डीएवी इंटर कालेज सकीट के शिक्षक रामगोपाल शुक्ला के पुत्र केतन शुक्ला ने यूपीएसपी-2024 परीक्षा में 75वीं रैंक लाकर आईएएस चयनित हुए है। वह वर्तमान में आईपीएस है। गतवर्ष उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ था। वह रुड़की के पास आउट हैं। केतन शुक्ला के आईएएस बनने पर उनकी ननिहाल एटा के मोहल्ला बापूनगर में खुशियां छा गई है। केतन शुक्ला को आईएएस बनने पर माध्यमिक शिक्षक संघ एटा ने शुभकामनाएं दी है। शुभकामनाएं देने वालों में जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी, दिनेश यादव, खान फिरोज अहमद, मनोज तिवारी, डॉ सुधीर गुप्ता, कमलेश मिश्रा, बंश बहादुर यादव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।