Kshatriya Community to Participate in Blood Self-Respect Conference in Agra on April 12 आगरा में होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन में जाएंगे क्षत्रिय, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsKshatriya Community to Participate in Blood Self-Respect Conference in Agra on April 12

आगरा में होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन में जाएंगे क्षत्रिय

Etah News - 12 अप्रैल को आगरा में होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में एटा से क्षत्रिय समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। महासभा की बैठक में रणनीति तैयार की गई है, जिसमें महापुरुषों और देवी देवताओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 7 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
आगरा में होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन में जाएंगे क्षत्रिय

12 अप्रैल को आगरा में होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में एटा से भारी संख्या में क्षत्रिय समाज सहभागिता करेगे। इसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बैठक की गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान बबलू ने कहा कि महापुरुषों एवं देवी देवताओं पर बार-बार अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आगरा की रामी गढी में होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भारी संख्या में एटा से महासभा की कार्यकर्ता पहुंचेंगे। युवा जिला अध्यक्ष सुनील सोलंकी ने कहा कि आगरा में होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के लिए महासभा द्वारा व्यापक रणनीति बनाई गई है। इसमें गांव-गांव घूम कर क्षत्रिय समाज को जागृत किया जा रहा है।

एक सोची समझी रणनीति के तहत महापुरुषों एवं देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी की जाती है जिसका विरोध क्षत्रिय रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में किया जाएगा। मनोज देवी ने कहा कि आगरा में होने वाली रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में वीरांगना भाग लेंगे इसके लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। महासचिव उमेश प्रताप सिंह चौहान मधु, कैलाश पुंडीर, संजय सोलंकी, उमेश पुंडीर, सुधीर चौहान, संतोष सिंह चौहान, सुधीर राघव, धीरेंद्र सिंह चौहान धीरू, भूपेंद्र चौहान, प्रवेश राघव मानु भदोरिया, पवन सोलंकी संजीव जादौन रमन चौहान अखंड प्रताप सिंह सोलंकी रुद्र ठाकुर आकाश चौहान सुनील चौहान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।