Mission Jagriti Phase 4 0 Launched to Empower Women and Girls in Agra Zone एसएसपी ने मिशन जागृति के चौथे चरण के बारे में समझाया, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMission Jagriti Phase 4 0 Launched to Empower Women and Girls in Agra Zone

एसएसपी ने मिशन जागृति के चौथे चरण के बारे में समझाया

Etah News - एडीजी आगरा जोन के निर्देशन में महिला और बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन के लिए मिशन जागृति फेज 4.0 अभियान शुरू किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। 17 अप्रैल से 16 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 17 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
एसएसपी ने मिशन जागृति के चौथे चरण के बारे में समझाया

एडीजी आगरा जोन के निर्देशन में महिला और बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन, उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने के लिए मिशन जागृति फेज 4.0 अभियान गुरूवार से शुरू किया गया। राज्य महिला आयोग सदस्या रेनू गौड़, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, एसएसपी श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी ने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के निर्देशन में ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम महिला एवं बाल विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, युवा एवं खेल विभाग, मनोवैज्ञानिक, काउंसलर्स, चीफ कोर्डिनेटर, पुलिस विभाग उक्त कार्यक्रम को यूनीसेफ ने पूरी कार्ययोजना तैयार की है। बताया गया कि 17 अप्रैल से 16 मई आपरेशन जागृति को चलाया जाएगा। इसमें मनोवैज्ञानिकों काउंसलर्स द्वारा संवाद स्थापित किया जायेगा। जनपद स्तर पर इसके नोडल अधिकारी एएसपी, जिला विकास अधिकारी होगें। ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारीय सीओ, बीडीओ होंगे। आपरेशन जागृति के सफल संचालन के लिए आगरा जोन के जनपदों में महिलाओं/ बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी आएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. नागेंद्र नारायण मिश्र, एएसपी राजकुमार सिंह,सीओ सिटी अमित कुमार राय, सीओ सकीट कीर्तिका सिंह, प्रोवेशन कार्यालय सेंट्रल मैनेजर जागृति चतुर्वेदी, जिला कॉर्डिनेटर यूनिसेफ कल्पना जौहरी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।