New Academic Year Distribution of 30 000 Books for Classes 1-3 and 9 Lakh for Classes 4-8 Initiated कक्षा एक की मृदंग, कक्षा दो की जॉयफुल मैथमेटिक्स की 30 हजार पुस्तक पहुंचे , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNew Academic Year Distribution of 30 000 Books for Classes 1-3 and 9 Lakh for Classes 4-8 Initiated

कक्षा एक की मृदंग, कक्षा दो की जॉयफुल मैथमेटिक्स की 30 हजार पुस्तक पहुंचे

Etah News - नए शिक्षा सत्र में कक्षा एक से तीन तक 30 हजार पुस्तकें मुख्यालय पर पहुंच गई हैं। कक्षा चार से आठ तक नौ लाख पुस्तकें बीआरसी केन्द्र पर पहुंच गई हैं और उनका वितरण शुरू हो गया है। प्रधानाध्यापकों को 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 17 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा एक की मृदंग, कक्षा दो की जॉयफुल मैथमेटिक्स की 30 हजार पुस्तक पहुंचे

नए शिक्षा सत्र में कक्षा एक से तीन तक की मात्र 30 हजार पुस्तकें मुख्यालय पर पहुंच गई है, जिसमें कक्षा एक की मृदंग और कक्षा दो की जॉयफुल मैथमेटिक्स शामिल है। चार से आठ तक की पुस्तकें मुख्यालय से बीआरसी केन्द्रों तक पहुंचा दी गई है। अभी उनका स्कूलों में वितरण कराया जाएगा। डीसी आशीष गंगवार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ हुए करीब 15 दिन हो गए हैं। शासन से अभी तक कक्षा एक से तीन तक की लगभग 30 हजार पुस्तकें मुख्यालय को भेजी गई है। शासन से आई प्राइमरी की पुस्तकों में कक्षा एक की मृदंग 14 हजार और कक्षा दो की जॉयफुल मैथमेटिक्स 16 हजार आयी हैं। इसके अलावा एक से तीन तक की कोई पुस्तक शासन से जनपद में नहीं भेजी गई है। जल्द ही अन्य पुस्तकें आने के बाद इनका वितरण स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा। अभी शासन से एक से तीन तक की अन्य विषयों की पुस्तकें आना शेष है।

कक्षा चार से आठवीं तक की नौ लाख पुस्तक बीआरसी पर पहुंची

डीसी ने बताया कि कक्षा चार से आठ तक की लगभग नौ लाख पुस्तकें बीआरसी केन्द्र पर पहुंच गई है। जिनका वितरण स्कूलों में शुरू हो गया है। कुछेक ब्लॉक के स्कूलों में पुस्तक वितरित होना शुरू भी हो गयी हैं। वर्तमान में नए शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पुरानी पाठय पुस्तक के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के 1691 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1 लाख 28 हजार छात्र-छात्राएं प्रोन्नत होकर दूसरी कक्षा में पहुंच गये हैं।

31 तक प्रधानाध्यापकों को पुस्तक वितरण का देना अपडेट

डीसी ने बताया कि जनपद के 1691 परिषदीय विद्यालयों में वितरण के लिए पुस्तकें बीआरसी केन्द्रों पर पहुंच गई है। बीआरसी केन्द्रों से विद्यालयों में पुस्तक वितरण शुरू करा दिया गया है। इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापकों को 23 अप्रैल तक मुख्यालय पर अपडेट करना है। इससे मालूम हो सके। सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें मिल गई है या नहीं।

जिले भर में किताबों को वितरण कराया जा रहा है। अधिकांश स्थानों पर किताबें पहुंच चुकी है। जहां पर नहीं पहुंची तो वहां पर शिक्षकों को बताया गया है वह कॉर्डीनेट कर किताबों का वितरण करा दें।

दिनेश कुमार, बीएसए एटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।