सप्ताहभर में जनपद को मिल जाएगी दो दर्जनभर नई 102, 108 एंबुलेंस
Etah News - जिले को नई 102 और 108 एंबुलेंस मिलने वाली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वर्तमान में 44 एंबुलेंस कार्यरत हैं, जिनमें से 21 102 और 23 108 हैं। नई एंबुलेंस...

लंबे समय से चल रही पुरानी 102, 108 एंबुलेंस के स्थान पर जिले को दो दर्जन नई एंबुलेंस मिलने वाली हैं। जनपद को मिलने वाली एंबुलेंस को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद में जिला स्तरीय अधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केवीके कंपनी जिला प्रोजेक्ट मैनेजर अर्जुन त्यागी ने बताया कि जनपद में पूर्व से 44 एंबुलेंस कार्य कर रही हैं। एंबुलेंस मेडिकल कालेज, सीएससी, पीएचसी से गंभीर हालत में रेफर होने वाले मरीजों को दूसरे जनपद के मेडिकल कालेज भी ले जा रही हैं। जनपद में लंबे समय से संचालित हो रही 102, 108 एंबुलेंस की समय अवधि खत्म हो रही है, जिनके एवज में प्रदेश सरकार से नई एंबुलेंस जनपद को मिलने वाली है। सप्ताहभर में जनपद में नई एंबुलेंस पहुंच जाएगी। मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जिले में 44 एंबुलेंस दे रही सेवाएं
जिला प्रोजेक्ट मैनेजर अर्जुन त्यागी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 44 एंबुलेंस 102, 108 संचालित हो रही है, जिसमें 21 एंबुलेंस 102 और 23 एंबुलेंस 108 संचालित हो रही है। आने वाली नई एंबुलेंस में दोनों ही शामिल होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।