Reviving Inactive Toilets Survey and Repairs Under Retrofit Plan in 569 Villages रेट्रोफिटिंग से सुधरेगी ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू शौचालयों की स्थिति, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsReviving Inactive Toilets Survey and Repairs Under Retrofit Plan in 569 Villages

रेट्रोफिटिंग से सुधरेगी ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू शौचालयों की स्थिति

Etah News - रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत, 569 ग्राम पंचायतों में बंद पड़े घरेलू शौचालयों का सर्वेक्षण और मरम्मत की जा रही है। अब तक 2 लाख 71 हजार 722 शौचालयों का सर्वे पूरा हुआ है, जिसमें से 95 हजार 693 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 21 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
रेट्रोफिटिंग से सुधरेगी ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू शौचालयों की स्थिति

रेट्रोफिटिंग योजना के तहत ग्राम पंचायतों में छोटी मोटी कमियों के कारण बंद पड़े घरेलू शौचालयों को पुन: क्रियाशील कराया जा रहा है। इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से सर्वे कार्य कराया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में यह कार्य पूरा हो चुका है। वहां पंचायत निधि से शौचालयों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में बनाए गए ऐसे घरेलू शौचालयों सर्वेक्षण कराया जा रहा है। जो विभिन्न प्रकार कमियों के कारण बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से लोग उनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और फिर से खुले में शौंच करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

रेट्रोफिटिंग योजना के तहत ग्राम पंचायतों में निष्क्रीय पड़े घरेलू शौचालयों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके बाद विभिन्न प्रकार की कमियों के कारण निष्क्रीय पड़े घरेलू शौचालय की ग्राम पंचायत के माध्यम से अधिकतम पांच हजार के बजट से मरम्मत कराई जा रही है। सोमवार को डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने बताया कि रेट्रोफटिंग योजना के तहत जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में कुल 02 लाख 73 हजार 329 शौचालयों का सर्वें कराने के लिए शासन से लक्ष्य मिला है। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पंचायती राज विभाग के माध्यम से अब तक 02 लाख 71 हजार 722 शौचालयों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब तक हुए सर्वे में कुल 95 हजार 693 घरेलू शौचालयों में विभिन्न प्रकार की कमियां निकलकर आई है। इनमें से 10 हजार से अधिक शौचालयों का ग्राम पंचायत निधि से सुधार कार्य शुरू करा दिया गया है। शेष शौचालयों की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। बजट मिलते ही सभी की मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।