घर से बिना बताए गई तीनों किशोरियों का नहीं चला पता
Etah News - लुधियाना में तीन किशोरियां बिना बताए घर से चली गई हैं। उनकी उम्र 15 और 16 साल है। घरवालों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन बेटियों का पता नहीं चल सका। पुलिस मोबाइल न होने के कारण तलाश में दिक्कत का सामना...

घर से बिना बताए गई तीन किशोरियों का पता नहीं चल सका है। पुलिस लुधियाना में रह रहे घरवालों से संपर्क में है। बताया जा रहा है कि बेटियों के पास रूपये नहीं है। इस कारण बेटियों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। निधौलीकलां पुलिस लगातार बेटियों की तलाश में लगी है। कई जिले में थाना पुलिस ने फोटो भेजे है। इससे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। थाना निधौलीकलां के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 मार्च को एक बेटी 15 साल, बड़ी बेटी 16 साल तथा सहेली बिना बताएं घर से चली गई है। घरवालों ने कमरे में जाकर देखा। बेटियां नहीं मिली और मोबाइल भी कमरे में ही छोड़कर चली गई। घरवालों ने काफी तलाश किया। बेटियों का पता नहीं चल सका। इसके बाद थाना निधौलीकलां पुलिस को सूचना दी गई। निधौलीकलां प्रभारी संजयपाल सिंह राघव फोर्स के साथ गांव में पहुंचे थे और घरवालों से जानकारी ली थी। बेटियों को तलाश किया जा रहा है। मोबाइल न होने कारण पुलिस को तलाशने में परेशानी हो रही है। निधौली कलां पुलिस का कहना है कि किशोरियों को तलाश किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।