डीसी के भाई की सड़क हादसे में मौत
Etah News - बीएसए कार्यालय में तैनात डीसी के भाई राजेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मैक्स पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे राजेश की मृत्यु हो गई और पीछे बैठे साथी विलेश को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने...

बीएसए कार्यालय में तैनात डीसी के भाई की बुधवार रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। शहर से गांव लौटते समय मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर बीएसए, स्टाफ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले में जानकारी ली है। थाना रिजोर के गांव खुशालगढ निवासी राजेश कुमार (45) पुत्र सुरेन्द्र सिह साथी के साथ विलेश के साथ बुधवार को बाइक से शहर आए थे। देररात बाइक से गांव लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचे। वहीं पर मैक्स पिकअप ने रौंद दिया। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने राजेश कुमार मृत घोषित कर दिया। घायल विलेश की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। बीएसए कार्यालय में डीसी के पद पर तैनात चचेरे भाई और बीएसए, शिक्षा विभाग के कर्मी पहुंच गए। घरवालों से जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया। जानकारी पर पहुंची रिजोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।