Unregistered Digital Libraries Flourish in District Charges Imposed on Youth जनपद में बिना पंजीकरण गली-कूंचों में चल रही डिजीटल लाइब्रेरी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUnregistered Digital Libraries Flourish in District Charges Imposed on Youth

जनपद में बिना पंजीकरण गली-कूंचों में चल रही डिजीटल लाइब्रेरी

Etah News - जनपद में सैकड़ों बिना पंजीकरण के डिजिटल लाइब्रेरी चल रही हैं। इन लाइब्रेरी में युवाओं से 1000 से 1200 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन लाइब्रेरी की जांच के लिए टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 22 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
जनपद में बिना पंजीकरण गली-कूंचों में चल रही डिजीटल लाइब्रेरी

जनपद में गली-कूंचों में बिना पंजीकरण के सैकड़ों डिजिटल लाइब्रेरी चल रही हैं। जहां पर पढ़ने आने वाले युवक-युवतियों को बैठने के साथ-साथ एसी और इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके एवज में लाइब्रेरी संचालक युवाओं से हजारों रुपये प्रतिमाह शुल्क वसूल रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बिना पंजीकरण चल रही डिजिटल लाइब्रेरी की जांच को टीम गठित की जाए। बिना पंजीकरण चलते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर के गली-कूचों में बिना पंजीकरण अपंजीकृत लाइब्रेरी संचालित हो रही हैं। जहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर युवक-युवतियों को एक हजार से 1200 रुपये फीस लेकर तैयारी करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इन लाइब्रेरी में छह से आठ घंटे तक बैठकर पढ़ाई करने के लिए युवक-युवतियों से निर्धारित शुल्क वसूला जा रहा है। छह से आठ घंटे तक डिजीटल लाइब्रेरी में युवक-युवतियां मौजूद रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। संचालित हो रहीं डिजीटल लाइब्रेरी संचालकों ने इसका पंजीकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अभी तक नहीं कराया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रतिवर्ष लाइब्रेरी पंजीकरण कराने के निर्देश लाइब्रेरी संचालकों को दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी वह बिना पंजीकरण लाइब्रेरी का संचालन कर विभाग को राजस्व का चूना लगा रहे है।

जनपद में चल रही डिजीटल लाइब्रेरी का विभाग में एक भी पंजीकरण नहीं हुआ है। बिना पंजीकरण चल रही डिजीटल लाइब्रेरी की जांच कराने जाने के लिए टीम गठित कर निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण में बिना पंजीकरण संचालित होते पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।-डा. इंद्रजीत सिंह, डीआईओएस, एटा।

गांव में नहीं बन सके पुस्तकालय

एटा। गांव में पुस्तकालय बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पुस्कालय बनाए जाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। ऐसे में गांव के लोग पुस्तकालए की सुविधा से वंचित है। शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि गांव में पुस्तकालए खोले जाएं। प्रधान और सेक्रेटरी की ओर कोई पहल नहीं होने से यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।