दो लोगों ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए
Etah News - स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की पहल जिले में जारी है। दो व्यक्तियों, कुंवरपाल सिंह और विजय वार्ष्णेय, ने अपने-अपने शस्त्र लाइसेंस कलक्ट्रेट सभागार में सरेंडर किए और सम्मानित किए गए। अब तक...

स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की पहल का संपूर्ण जिले में असर लगातार जारी है। दो लोगों ने शस्त्र लाइसेंस को सरेंडर किया है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने पर कुंवरपाल सिंह एवं विजय वार्ष्णेय को कलक्ट्रेट सभागार में बुलाकर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कुंवरपाल सिंह ने अपने शस्त्र लाइसेंस संख्या 11054 एवं विजय कुमार वार्ष्णेय ने अपने शस्त्र लाइसेंस संख्या 7914 को निरस्त कराया है। ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारक जो अपने शस्त्र का प्रयोग नहीं करते हैं, तो वे स्वच्छा से अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त करा सकते हैं। जनपद में अब तक 70 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।