Youth in Naujarpur Demand Ahir Regiment for Honor and Respect नौजरपुर पंचायत के युवाओं ने उठाई अहीर रेजीमेंट की मांग, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYouth in Naujarpur Demand Ahir Regiment for Honor and Respect

नौजरपुर पंचायत के युवाओं ने उठाई अहीर रेजीमेंट की मांग

Etah News - मारहरा के गांव नौजरपुर में युवाओं ने अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध में अहीर सैनिकों ने बहादुरी दिखाई थी और अब उन्हें अपनी पहचान के लिए एक इन्फेंट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 6 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
नौजरपुर पंचायत के युवाओं ने उठाई अहीर रेजीमेंट की मांग

मारहरा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव नौजरपुर में युवाओं ने अहीर रेजीमेंट की मांग कर रहे है। युवाओं ने गांव को जाने वाले मैन मार्ग पर बोर्ड लगाकर प्रदर्शन किया। नवरात्रि समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। अहीर समाज के युवाओं ने कहा कि उन्हें अपने नाम पर एक पूरी इन्फेंट्री रेजीमेंट मिलनी चाहिए। यह मांग पूरे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के युवाओं ने करते हुए उनके शहीद हुए सैनिकों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए भारतीय सेना में रेजीमेंट बनाने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। रविवार को नौजरपुर में युवाओं ने बताया कि साल 1962 के युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन के अहीर सैनिकों ने चीनी हमले का डटकर सामना किया था। इस बटालियन के 117 जवानों में से 114 जवान अहीर थे। इनमें से सिर्फ तीन जवान ही जिंदा बचे थे। उन्हें भी गंभीर चोट लगी थी। मेजर शैतान सिंह की अगुवाई में जवानों ने चीन को खूब छकाया था। उसके बाद सेना में इन्फेंट्री रेजीमेंट केन्द्र सरकार क्यों नहीं बना रही है। कार्यक्रम के दौरान कुलदीप कुमार, अम्बुज यादव , केके यादव, अनुराग यादव, बबलू यादव दर्जनों युवा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।