100 Success Rate for B Pharma Students at Sir Madanlal Group of Institutions इटावा में बी फार्मा में एसएमजीआई का रहा शानदार परिणाम, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya News100 Success Rate for B Pharma Students at Sir Madanlal Group of Institutions

इटावा में बी फार्मा में एसएमजीआई का रहा शानदार परिणाम

Etawah-auraiya News - सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यून्स के बी फार्मा पंचम् एवं सप्तम् सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा में शत्-प्रतिशत सफलता हासिल की है। ईशा कुमारी ने पंचम् सेमेस्टर में 82% अंक प्राप्त किए। सप्तम् सेमेस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 20 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में बी फार्मा में एसएमजीआई का रहा शानदार परिणाम

सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यून्स में अध्ययनरत् बी फार्मा के पंचम् एवं सप्तम् सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा परिणाम से अपनी काबिलियत साबित की है। संस्था के डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने बताया बी फार्मा पंचम् एवं सप्तम् सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। बी फार्मा पंचम् सेमेस्टर में ईशा कुमारी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, रितिका राजपूत ने 80.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, वर्षा राठौर ने 79.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, अंजली भदौरिया ने 79.2 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, चेतन शर्मा ने 81.53 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम् स्थान प्राप्त किया।.बी फार्मा सप्तम् सेमेस्टर में श्वेता ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, आशुतोश चौहान ने 84.28 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, आशुतोश चौहान ने 83.28 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, दिव्या कुशवाह ने 82.71 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, अंजली शर्मा ने 82.57 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम् स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन डा. विवेक यादव ने शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा. उमाशकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।