इटावा में बी फार्मा में एसएमजीआई का रहा शानदार परिणाम
Etawah-auraiya News - सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यून्स के बी फार्मा पंचम् एवं सप्तम् सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा में शत्-प्रतिशत सफलता हासिल की है। ईशा कुमारी ने पंचम् सेमेस्टर में 82% अंक प्राप्त किए। सप्तम् सेमेस्टर...

सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यून्स में अध्ययनरत् बी फार्मा के पंचम् एवं सप्तम् सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा परिणाम से अपनी काबिलियत साबित की है। संस्था के डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने बताया बी फार्मा पंचम् एवं सप्तम् सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। बी फार्मा पंचम् सेमेस्टर में ईशा कुमारी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, रितिका राजपूत ने 80.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, वर्षा राठौर ने 79.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, अंजली भदौरिया ने 79.2 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, चेतन शर्मा ने 81.53 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम् स्थान प्राप्त किया।.बी फार्मा सप्तम् सेमेस्टर में श्वेता ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, आशुतोश चौहान ने 84.28 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, आशुतोश चौहान ने 83.28 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, दिव्या कुशवाह ने 82.71 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, अंजली शर्मा ने 82.57 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम् स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन डा. विवेक यादव ने शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा. उमाशकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।