बिजली कटौती के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम
Etawah-auraiya News - भरथना कोतवाली में सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने मंगलवार रात गुस्से में हाईवे जाम कर दिया। पिछले पांच दिनों से अघोषित बिजली कटौती और पानी की समस्या से परेशान लोग विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे...

साम्हों, संवाददाता। भरथना कोतवाली कस्बा के सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं का मंगलवार की रात पौने 8 बजे गुस्सा फूट पड़ा। पांच दिनों से चल रही अघोषित कटौती के चलते पानी की समस्या से भी लोग जूझने लगे हैं। आक्रोशित लोगों ने एकत्र होकर हाईवे पर जाम लगाया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मोहल्ला श्रीनगर के सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सड़क पर उतर आए और बिजली विभाग से निर्धारित बिजली सप्लाई की मांग को लेकर मोहल्ले के बाहर इटावा-कन्नौज हाइवे पर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली की कटौती समाप्त करने और बिजली की नियमित सप्लाई की मांग को लेकर विभाग के खिलाफ जमकर विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए और जमकर हंगामा किया।
इटावा-कन्नौज हाइवे पर धरना प्रदर्शन के दौरान हाइवे के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं और वाहनों में फंसे यात्री व वाहन स्वामी भीषण गर्मी में तिलमिला उठे। जिसकी सूचना पर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज शमशुल हसन दल बल के साथ जाम खुलवाने मौके पर पहुंचे। इस पर लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रखी। इसी बीच कस्बा चौकी इंचार्ज हसन ने एक उपभोक्ता से कोतवाल की फोन पर बात करायी। इसी बीच विभाग ने सप्लाई चालू कर दी और उपभोक्ताओं द्वारा करीब पौन घंटे लगाया गया। जाम खोलकर साढ़े 8 बजे अपने अपने घरों में चले गए। उपभोक्ता राम स्वरूप यादव ने बताया कि मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से बिजली की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे थे। जिसको लेकर उपभोक्ता विभाग के अधिकारियों से समस्या निस्तारण हेतु मांग करते चले आ रहे थे। लेकिन उनकी समस्या का कोई निस्तारण नहीं हो सका उन्होंने अधिकारिगणों पर सरकारी सीयूजी फोन नहीं उठाने का आरोप भी लगाया है। विभागीय अधिकारी कर रहे हैं फाल्ट के चक्कर में आपूर्ति बाधित हुयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।