इटावा में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए एक नामांकन दाखिल
Etawah-auraiya News - इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव में शनिवार को एक प्रत्याशी साधना ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। यह उपचुनाव पूर्व अध्यक्ष फूलन देवी की मृत्यु के कारण हो रहा है। दो अन्य...

इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कराए जा रहे उपचुनाव में शनिवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इस उपचुनाव के लिए शनिवार को एक नामांकन पत्र साधना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया। वे निवर्तमान अध्यक्ष स्व फूलनदेवी की बहू है। फूलन देवी की मृत्यु हो जाने के कारण ही यह उपचुनाव कराया जा रहा है। शनिवार को ही दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। कचहरी पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में स्वाती कुमारी ने नामांकन पत्र खरीदे। शनिवार काे ही निर्दलीय प्रत्याशी अनीता ने भी नामांकन पत्र लिया है। इस उपचुनाव के लिए 15 अप्रेल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इस उपचुनाव के नामांकन की प्रकि्रया जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट में हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।