Complete Solution Day 16 Complaints Addressed Land Disputes Dominate इटावा में समाधान दिवस में छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsComplete Solution Day 16 Complaints Addressed Land Disputes Dominate

इटावा में समाधान दिवस में छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण

Etawah-auraiya News - तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 16 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से 6 का निस्तारण किया गया। अधिकतर शिकायतें जमीन विवाद से संबंधित थीं। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 5 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में समाधान दिवस में छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 16 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित थीं। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम अवनीश राय ने अधिकारियों से कहा कि समस्याओं को समय से निस्तारित करें। एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निस्तारण में विलम्ब के कारण का भी उल्लेख किया जाए। डीएम अवनीश राय ने कहा कि अधिकारी सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करना करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाये साथ ही जबाबदेह लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारी गावों के भ्रमण पर जाये अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का मौके पर सत्यापन करें तथा लाभार्थियों का फीडबैक भी लें। संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती है उनका निस्तारण शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या पीडित व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जसवंतनगर में किसी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण

तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। इसमें कुल पांच शिकायतें आई, जिनमें से किसी का भी मौके पर समाधान नहीं हो सका।

ग्राम बुटहर के रहने वाले सतीश कुमार ने दबंगों द्वारा उनकी खड़ी फसल को नुकसान करने की धमकी, ग्राम भीखनपुर की पुष्पा देवी ने अपने घर के आसपास जलभराव से हो रही परेशानी की शिकायत की। ग्राम बिलासपुर के श्यामवीर सिंह ने बिजली बिल में सुधार की मांग की, जबकि ग्राम नगला हुलासी के मोहकम सिंह ने मलाजनी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में शौचालय व लाइट व्यवस्था दुरुस्त कराने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान व प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।