District Bar Association and Civil Bar Association Declare Ongoing Strike and Condolences for Deceased Lawyers इटावा में बोले वकील हड़ताल करती रहेगी डीबीए, सीबीए, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDistrict Bar Association and Civil Bar Association Declare Ongoing Strike and Condolences for Deceased Lawyers

इटावा में बोले वकील हड़ताल करती रहेगी डीबीए, सीबीए

Etawah-auraiya News - जिले के बार एसोसिएशन की आमसभा में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही, साथी अधिवक्ता की मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन भी होगा। आमसभा में सभी सदस्यों ने एकजुटता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 11 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बोले वकील हड़ताल करती रहेगी डीबीए, सीबीए

डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन की आमसभा में निर्णय लिया गया है विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल होती रहेगी और साथी अधिवक्ता की मृत्यु पर कंडोलेंस भी होगी। आमसभा की यह बैठक काफी हंगामी रही। शुक्रवार को डीबीए व सीबीए की एक आम सभा डीबीए हाल में हुई। इस आम सभा में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि हमारा अधिकार है कि अपने साथी अधिवक्ता की मृत्यु पर शोक सभा करके कार्य से विरत रहें। इसी तरह गंभीर समस्याओं पर हड़ताल होती रही है और होती रहेगी। इटावा के अधिवक्ताओं ने महीनों हड़ताल चलाई है। अधिवक्ता इन दोनों मुद्दों पर कतई पीछे हटने को तैयार नहीं है।

बताया गया है कि आम सभा की बैठक बुलाने के पीछे उच्च न्यायालय के आदेश में डीबीए कार्यकारणी को एक नोटिस देकर कंडोलेंस क्यों पर सवाल उठाया है और 15 दिन का जवाब के लिए समय दिया है। इससे डीबीए के अधिवक्ता भड़क गए और आम सभा में ऐलान ए जंग का ऐलान कर दिया। यह स्पष्ट कर दिया कंडोलेंस भी होगी और अधिवक्ता हितों में हड़ताल भी होगी। इसे कोई नहीं रोक सकता यह अधिकार है। आम सभा की अध्यक्षता डीबीए अध्यक्ष अनिल कुमार गौर ने व संचालन महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह ने किया। आम सभा को राजेश त्रिपाठी, बृजेंद्र गुप्ता, संतोष चौहान, रमेश चंद्र तिवारी, सतीश चतुर्वेदी, चंद्र शेखर प्रसाद सिंह गौर, शांति स्वरूप पाठक, सीबीए अध्यक्ष अनिल तिवारी, विशन अग्रवाल, अवनीश यादव, रविन्द्र यादव, देवेंद्र पांडेय ने संबोधित किया। मनोज दीक्षित, रूपेन्द्र चौहान देवेंद्र मिश्रा, मुकेश यादव, शिवम सेंगर, साक्षी शर्मा, किरण राजपूत, शशिबाला चतुर्वेदी, राजीव कुमार, हरबिलास दोहरे, अतुल श्रीवास्तव, सुभाष राजपूत, अनिल शाक्य, देवेंद्र भदौरिया, अनुज राजपूत, अभिषेक वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।