Elderly Farmer Seriously Injured by Bull Attack in Badhpura इटावा में बुजुर्ग किसान को सांड ने सींग पर उठाकर पटका, गंभीर, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsElderly Farmer Seriously Injured by Bull Attack in Badhpura

इटावा में बुजुर्ग किसान को सांड ने सींग पर उठाकर पटका, गंभीर

Etawah-auraiya News - बढ़पुरा थाना क्षेत्र के बीधूपुरा गांव में एक 74 वर्षीय किसान श्याम सिंह बघेल को सांड़ ने सींग पर उठाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने सांड़ को भगाने के लिए लाठियां उठाईं। घायल बुजुर्ग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बुजुर्ग किसान को सांड ने सींग पर उठाकर पटका, गंभीर

बढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान को सांड ने सींग पर उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे और सांड़ को वहां से भगाया। उक्त थाना क्षेत्र के बीधूपुरा गांव के रहने वाले 74 वर्षीय श्याम सिंह बघेल मंगलवार रात करीब साढे आठ बजे अपने खेतों के पास एक निजी नलकूप पर बैठे हुए थे। तभी अचानक वहां पर एक सांड़ आ गया और श्याम सिंह पर हमला बोल दिया। सांड़ ने कई बार अपने सींगों से उठा-उठा कर जमीन पर पटका। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे और सांड़ को वहां से खदेड़ा। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग श्याम सिंह को ऐंबुलेंस से इलाज के सीएचसी उदी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।