Farmers Agree to Land Consolidation at Public Meeting in Navada Khurd Kalna इटावा में जनचौपाल में किसानों ने दी मूल जोत पर चक बनाने की सहमति, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Agree to Land Consolidation at Public Meeting in Navada Khurd Kalna

इटावा में जनचौपाल में किसानों ने दी मूल जोत पर चक बनाने की सहमति

Etawah-auraiya News - ग्राम पंचायत नवादा खुर्द कलां में सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान 36 से अधिक किसानों ने अपने-अपने चक बनाने के लिए सहमति दी। चकबंदी विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 10 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में जनचौपाल में किसानों ने दी मूल जोत पर चक बनाने की सहमति

लवेदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवादा खुर्द कलां में गुरुवार को सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामपंचायत के लगभग 36 से अधिक किसानों ने अपने अपने चक बनाने के लिए मूल जोत पर चक बनाने के लिए सहमति दी। इसके अलावा चकबन्दी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगभग आधा दर्जन जगह पर मौके पर पहुंच कर जमीनी निरीक्षण भी किया गया। चौपाल में सुरेन्द्र सिंह फौजी, राजेश कुमार, श्याम बिहारी तिवारी, आदित्य कुमार सभी निवासी नगला तिवारी, शिवशंकर, राज नारायण, रामनरेश सिंह बहादुरपुर घार, श्री पाल सतेन्द्र सिंह शिकोहाबाद, रणवीर सिंह व शेर सिंह नगला कुशल, मुन्नी देवी, रमेश पंडित, चैन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, शिवानन्द तिवारी राजू सिंह, सदस्य चकबन्दी कम्मोद सिंह तोमर, बीरेंद्र सिंह, संदीप कुमार सिंह, राज नारायण बहादुरपुर, जगदेव सिंह, मन्नी सिंह, उदयभान सिंह, शिव कुमार, जसवीर सिंह, अंश चौधरी, गौरीशंकर, अमित चौधरी नगला हरनारायणपुरा व नगला श्रीराम आदि किसानों ने चकबंदी प्रकिया में चक बनाने के लिए सहमति दी। इस दौरान सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार, कानूनगो चकबन्दी शशिकांत सिंह, बच्चन सिंह, गौरव यादव लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।