इटावा में बादलों और हल्की बारिश ने बढ़ा दी किसानों की धड़कन
Etawah-auraiya News - बुधवार रात को हुई हल्की बारिश और ठंडी हवा से किसानों में चिंता बढ़ गई है। गेहूं की फसल की कटाई तेजी से चल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है। किसान फसल को जल्दी घर...

बुधवार की देर रात जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई हल्की बारिश और ठंडी हवा चलने से किसानों को खेत में खड़ी और कटी हुई रखी फसल की चिंता सताने लगी है। ऐसे में किसान फसल की कटाई में जुट गए हैं और जो फसल काटकर खेत में रखी है उसे घर ले जाने के प्रयास कर रहे हैं। उधर अगले दो दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। जिलें में इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में मौसम के बदलाव और हल्की बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। किसानों को लग रहा है कि यदि ऐसे में बारिश हो गई तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। ऐसे में किसान फसल काटकर घर ले जाने की कोशिश मे जुटे हैं। इसके चलते गेहूं की कटाई में तेजी आ गई है।
बकेवर, महेवा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह घने बादल छाने के बाद हवा के साथ हुई बारिश ने गेहूं की कटाई का काम बाधित कर दिया। बारिश से गेहूं किसानों की धड़कने बढ़ गई हैं। किसान दिन रात गेहूं की कटाई मडाई और थ्रेशिंग करने में जुटे हैं। महेवा विकास खंड क्षेत्र में इस बार सर्दी अच्छी पड़ने से गेहूं की फसल की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद की जा रही थी। होली के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन व तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते एकाएक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में नुकसान की आशंका हो गई। गुरुवार को बदले मौसम से पूरे जिले के किसान परेशान हैं और जल्दी फसल को काटकर अपने घर ले जाने के काम में जुट गए हैं। जनता कॉलेज बकेवर के कृषि विभाग के प्रोफेसर डा. संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया है इस समय आंधी पानी आना नुकसानदायक हैं। यह खेतों में पकी खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होने किसानों को पकी फसल की जल्द कटाई करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।