Farmers Rush to Harvest Wheat Amid Rain Warnings इटावा में बादलों और हल्की बारिश ने बढ़ा दी किसानों की धड़कन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Rush to Harvest Wheat Amid Rain Warnings

इटावा में बादलों और हल्की बारिश ने बढ़ा दी किसानों की धड़कन

Etawah-auraiya News - बुधवार रात को हुई हल्की बारिश और ठंडी हवा से किसानों में चिंता बढ़ गई है। गेहूं की फसल की कटाई तेजी से चल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है। किसान फसल को जल्दी घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 10 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बादलों और हल्की बारिश ने बढ़ा दी किसानों की धड़कन

बुधवार की देर रात जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई हल्की बारिश और ठंडी हवा चलने से किसानों को खेत में खड़ी और कटी हुई रखी फसल की चिंता सताने लगी है। ऐसे में किसान फसल की कटाई में जुट गए हैं और जो फसल काटकर खेत में रखी है उसे घर ले जाने के प्रयास कर रहे हैं। उधर अगले दो दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। जिलें में इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में मौसम के बदलाव और हल्की बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। किसानों को लग रहा है कि यदि ऐसे में बारिश हो गई तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। ऐसे में किसान फसल काटकर घर ले जाने की कोशिश मे जुटे हैं। इसके चलते गेहूं की कटाई में तेजी आ गई है।

बकेवर, महेवा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह घने बादल छाने के बाद हवा के साथ हुई बारिश ने गेहूं की कटाई का काम बाधित कर दिया। बारिश से गेहूं किसानों की धड़कने बढ़ गई हैं। किसान दिन रात गेहूं की कटाई मडाई और थ्रेशिंग करने में जुटे हैं। महेवा विकास खंड क्षेत्र में इस बार सर्दी अच्छी पड़ने से गेहूं की फसल की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद की जा रही थी। होली के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन व तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते एकाएक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में नुकसान की आशंका हो गई। गुरुवार को बदले मौसम से पूरे जिले के किसान परेशान हैं और जल्दी फसल को काटकर अपने घर ले जाने के काम में जुट गए हैं। जनता कॉलेज बकेवर के कृषि विभाग के प्रोफेसर डा. संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया है इस समय आंधी पानी आना नुकसानदायक हैं। यह खेतों में पकी खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होने किसानों को पकी फसल की जल्द कटाई करने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।