इटावा में एक्सप्रेस-वे पर डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल
Etawah-auraiya News - भरथना कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक डंपर की टक्कर से एक चालक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक की...

भरथना कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के सुबह करीब चार बजे टोचन कर रहे दो डंपरों में पीछे से आ रहे एक अन्य डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टोचन कर रहे डंपर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य ड्राइवर दो क्लीनर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा व पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मैनपुरी थाना बेवर कुसमरा के गांव एमालपुर के रहने वाले 32 वर्षीय रविश कुमार पुत्र रामगोपाल ने बताया कि वह एक अन्य खराब डंपर की टोचन कर दो डंपरों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब चार बजे जैसे ही एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 284 के निकट पहुंचे, इसी बीच डंपर की टूचिन ढीली हो गई थी। दोनों डंपरों में सवार अखिलेश शुक्ला 28 वर्ष पुत्र राधेश्याम शुक्ला निवासी ग्राम अहमालपुर, अवधेश यादव 30 वर्ष पुत्र जसराम यादव निवासी ग्राम गोकुलपुरा थाना ऊसराहार, बिट्टू सिंह 30 वर्ष पुत्र तुलाराम निवासी महामदाबाद थाना डकोर जालौन, सौरभ अहिरवार 32 पुत्र उमाशंकर निवासी परी झपरी थाना बड़ा गांव जनपद झांसी टूचैन को ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार एक डंपर ने टोचन वाले डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडज्ञ की टीम ने एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अखिलेश शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। वहीं चारों का इलाज जारी है। वहीं, अखिलेश शुक्ला की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।