इटावा में तमंचे से फायर करने वाले आरोपी को दबोचा
Etawah-auraiya News - छह दिन पहले बिरारी गांव में भंडारे के दौरान विवाद के बाद एक व्यक्ति पर तमंचे से फायरिंग की गई। शिवकुमार ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी सुनील शर्मा को गिरफ्तार...

छह दिन पहले भंडारे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पड़ोसी के घर जाकर गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गांव बिरारी में रहने वाले शिवकुमार ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ गाली-गलौज व तमंचा से फायरिंग करने की थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि नौ अप्रेल की देर शाम को गांव में भंडारा था। उनका बेटा भंडारे स्थल के पास खड़ा था। तभी दोनों लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसपर बुधवार देर रात आरोपियों ने नशे में घर पर आकर उसके ऊपर तमंचे से फायरिंग कर दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके दबिश दे रही थी, सोमवार दोपहर बिरारी रोड से आरोपी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।