इटावा में कलश यात्रा निकालकर श्रीमद्भागवत कथा शुरू
Etawah-auraiya News - यमुना नदी किनारे संकटमोचन हनुमानजी मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में कई महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर शामिल हुईं। कथा का आयोजन 25 अप्रैल तक होगा और...

यमुना नदी किनारे टकरुपुर घाट स्थित संकटमोचन हनुमानजी मंदिर आश्रम में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा हनुमानजी मंदिर परिसर से शुरू होकर यमुना नदी से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। यात्रा में कथा परीक्षित सुखवीर यादव श्रीमद्भागवत पुराण सिर पर धारण कर अपनी पत्नी सीमा के साथ शोभायात्रा में आगे चल रहे थे। । इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन-पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित कपिल कृष्ण महाराज ने कहा कि जहां भी भागवत कथा होती है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। संकटमोचन हनुमान आश्रम यमुना घाट के महंत गोपाल दास जी ने बताया कि भागवत कथा दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 25 अप्रैल तक श्रवण कराई जाएगी। पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन 26 अप्रैल को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।