इटावा में श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा
Etawah-auraiya News - सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली, जिसमें महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं। यात्रा गांव के प्राचीन मंदिरों का पूजन करती हुई कथा पंडाल तक...

श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करने से पहले सोमवार को गणेश पूजन करके गाजे बाजे के साथ श्रद्धाभाव से कलश यात्रा गांव में निकाली गई जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई सभी प्राचीन मंदिरों का पूजन करते हुए कथा पंडाल में आई, गीता व गणेश कलश को मंच पर विराजमान किया गया। व्यासपीठ पर विराजमान कथा वाचक आचार्य पंडित इंद्रेश कुमार मिश्रा (सांवरिया सरकार) ने कथा परीक्षित शिल्पी व रमाकांत से पूजन कराया। आचार्य ने भागवत कथा का महत्व विस्तार से बताते हुए कहा कि सात दिवसीय कथा दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक श्रवण कराई जाएगी। कलश यात्रा में महिलाएं और बालिकाएं अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।